सोने का कंगन (Gold Bracelet)

एक जंगल में एक बूढ़ा शेर रहता था | शेर बहुत बूढ़ा था और शिकार करने भी नहीं जा पाता था | शिकार नहीं करने के कारण शेर ने कई दिनों तक खाना भी नहीं खाया था | शेर सोचता रहता की क्या करुँ जिससे मेरा शिकार अपने आप ही मेरे पास आ जाये |

फिर एक दिन शेर नदी के किनारे पानी पीने गया | नदी में पानी पीते हुए शेर को पानी में एक सोने का कंगन दिखाई दिया | शेर ने उसे उठा लिया और अपनी गुफा में ले आया |

एक दिन एक यात्री जंगल में आया | शेर ने उस आदमी को देख लिया | शेर ने सोचा की अगर मैं इसके पास जाऊंगा तो यह भाग जाएगा और मैं बूढ़ा होने के कारन इसे नहीं पकड़ पाउँगा | शेर ने सोचा की इस आदमी को अपने पास लाने की कोई तरकीब सोचनी पड़ेगी | तभी उसे सोने के कंगन का ध्यान आया जो उसने गुफा में रखा हुआ है | शेर ने सोचा इस आदमी को सोने का लालच देना पड़ेगा तभी यह मेरे पास आएगा |

लालची आदमी

यह सोचकर शेर उस आदमी के पास गया | शेर को देखकर वह आदमी डर गया और भागने लगा | शेर ने बोला हे आदमी तुमको मुझसे डरने की जरूरत नहीं है | मैं अब बूढ़ा हो गया हूं | मैंने अपने जीवन में बहुत पाप किये है और मैं अब इनका प्रायश्चित करना चाहता हूँ | मैंने अब मांस खाना छोड़ दिया है | मेरी गुफा में एक सोने का कंगन पड़ा है | मैं वो कंगन तुम्हे देना चाहता हूँ | वह कंगन बहुत बड़ा और महंगा है इससे तुम्हारा बाकी का जीवन बहुत आराम से बीत जायेगा |

उस आदमी को शेर की बातें सुनकर लालच आ गया और वो शेर के साथ गुफा की और चल पड़ा | गुफा के सामने आते ही शेर ने उस आदमी को बोला की जाओ और मेरी गुफा से वह कंगन ले आओ | आदमी जैसे ही गुफा के अंदर गया शेर ने उस पर हमला कर दिया और उस आदमी को खा गया |

कहानी से सीख

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें कभी भी लालच नहीं करना चाइये | आदमी को पता था की शेर उसे खा सकता है फिर भी लालच ने उसका दिमाग ख़राब कर दिया और वह शेर की बातों में आ गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *